अमरीका के लिए जासूसी की: स्नोडेन
अमरीका के लिए जासूसी की:
स्नोडेन
वॉशिंगटन. 29 मई 2014
अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने
कहा है कि उन्हें एक जासूस के रूप में प्रशिक्षित किया गया था और. स्नोडेन का कहना
है कि उन्हें वह काम भी दिया गया था जो उनका नहीं था और उन्होंने सीआईए और एनएसए के
जासूस के रूप में विदेशों में काम किया है
एनबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में स्नोडेन ने अमरीकी सरकार के उस दावे को भी
खारिज किया है जिसमें उन्हें एक निम्न स्तर का हैकर बताया गया था. स्नोडेन का कहना
है कि अमरीका जासूसों के मुकाबले कंप्यूटरों से बहुत सारी सूचनाएं हासिल कर रहा है.
स्नोडेन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने रूस सरकार को किसी भी प्रकार की
सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं. वे कहते हैं कि वे रूसी सरकार से कोई धनराशि नहीं ले
रहे हैं शौर न ही उनका रूसी सरकार से किसी प्रकार का संबंध हैं.
उल्लेखनीय है कि एडवर्ड स्नोडेन ने अमरीकी सरकार के इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कार्यक्रम
की जानकारी लीक कर इसे गार्जियन एवं वॉशिंगटन पोस्ट अखबारों को उपलब्ध कराया था.
इसके बाद वे हांगकांग होते हुए मॉस्को आ गए थे जहां वे पिछले एक साल से शरण लिए हुए
हैं.