लगता है अच्छे दिन आएंगे-अन्ना
लगता है अच्छे दिन आएंगे-अन्ना
रालेगण सिद्धी. 30 मई 2014
लोकसभा चुनावों से पहले ममता बैनर्जी का साथ देने वाले और कभी पूरी भारतीय जनता
पार्टी को सांप्रदायिक बता चुके समाजसेवी अन्ना हजारे ने अब नरेंद्र मोदी सरकार पर
भरोसा जताते हुए कहा है कि लगता है देश के अच्छे दिन आने वाले हैं.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में अन्ना ने कहा है कि नई सरकार ने भविष्य
की आशाजनक तस्वीर बनाई है जिससे उन्हें लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं.
हालांकि अन्ना ने यह भी कहा है कि हाल में गठित 'असली आजादी अभियान' अगले 4 से 6
महीनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों पर करीब से नजर रखेगी और
अगर सरकार लोगों से किए वादे पूरे करने में नाकाम रहती है तो हम देशभर में आंदोलन
करेंगे.
अन्ना ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन में अपने साथी रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद
केजरीवाल को एक बार फिर जमकर कोसते हुए कहा है कि वे जानते थे कि केजरीवाल बनारस
में मोदी से नहीं जीत पाएंगे और केजरीवाल को जब जनता ने वोट देकर दिल्ली का सीएम
बनाया तो उन्हें लगा कि देश का प्रधानमंत्री भी बना देगी. वह पूरी तरह से भटक गए
हैं.
अन्ना ने कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को सलाह दी थी कि पाँच साल में दिल्ली को
देशभर के लिए विकास का मॉडल बना दो लेकिन उन्होने मेरी बात नहीं मानी.