बदायूं रेप: तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
बदायूं रेप: तीसरा
अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ. 30 मई 2014
उत्तरप्रदेश के
बदायूं जिले में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ पहले बलात्कार और फिर हत्या के
मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों को पहले ही
गिरफ्तार कर लिया गया था.
इस मामले में दो पुलिस
कांस्टेबलों को बरखास्त कर दिया गया है. इन दोनो पर साजिश में शामिल होने का
आरोप है. इसके अलावा एक उपनिरीक्षक राम विलास को भी मामले में लापरवाही बरतने के
आरोप में निलंबित किया गया है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया
जाना चाहिए. मायावती ने कहा है कि इस घटना से जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष है
और ये दुष्कर्म राज्य सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है.
गौरतलब है कि बुधवार को बदायूं के उसैत थाना क्षेत्र के कटरा गांव की 14 और 15
वर्षीया दो दलित किशोरियों (चचेरी बहनों) के शव गांव के निकट एक पेड़ से लटके मिले
थे. दोनों मंगलवार देर शाम शौच जाने के लिए निकली थीं और उसके बाद से लापता थीं.