सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे भागवत
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे भागवत
नई दिल्ली. 4 जून 2014
राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक कार को टाटा सूमो ने यहां टक्कर
मार दी. भागवत को इस घटना में कोई चोट नहीं आई.
पुलिस ने बताया कि घटना दिल्ली कैंट के परेड रोड पर दोपहर के आसपास उस वक्त हुई जब
आरएसएस प्रमुख दक्षिण दिल्ली में एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे.
पुलिस ने बताया, "हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर लगे टाटा सूमो ने भागवत के काफिले
में शामिल एक कार को टक्कर मार दी."
भागवत को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है और वे बैठक में शामिल होने के लिए रवाना
हो गए.