वोट देने वालों के काम करेंगे: पासवान
वोट देने वालों के काम करेंगे: पासवान
हाजीपुर. 9 मई 2014
केंद्रीय उपभोक्ता
एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि वे उसी व्यक्ति का काम
करेंगे जिसने उन्हे वोट दिया हो. पासवान का ये बयान नरेंद्र मोदी सरकार के उस दावे
के ठीक उलट है जिसमें कहा गया है कि सरकार “सबका साथ सबका विकास” के लि प्रतिबद्ध
है.
अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में आयोजित एक सभा के दौरान पासवान ने कहा कि इस बार
काम कराने के लिए मिलने वाले लोगों से पूछेंगे, उसने किसे वोट दिया है, उनके इलाके
में कितना वोट मिला है, तब उसका काम करेंगे.
पासवान ने सभा में कहा कि 'कौन बूथ नंबर है. उस पर कितना हमको वोट मिला. कितना
किसको वोट मिला है, उसके आधार पर तय करेंगे. ये नहीं कि कुर्ता-पजामा पहनकर आए और
हम काम कर दिए.' इस दौरान उन्होंने उनको मिले वोटों की संख्या पर नाराज़गी भी जताई.