छह राज्यपालों पर इस्तीफे का दबाव
छह राज्यपालों पर इस्तीफे का दबाव
नई दिल्ली. 17 मई 2014
केंद्र की एनडीए सरकार ने यूपीए सरकार के समय नियुक्त हुए आधा दर्जन राज्यपालों को
अपने पद से हटने के लिए कहा है.
इन राज्यपालों में बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन, केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित,
राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा, गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल,
महाराष्ट्र के राज्यपाल शंकरनारायणन और त्रिपुरा के देवेन्द्र कुंवर शामिल हैं.
लेकिन एक अंग्रेजी अखबार की माने तो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और अब केरल की
राज्यपाल शीला दीक्षित ने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया है. अखबार के अनुसार शीला
ने कहा है कि अगर नई सरकार उन्हें लिखित में आदेश दें तभी वे अपना पद छोड़ेंगी.
अखबार ने लिखा है कि केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने छह राज्यपालों से बात करके
उन्हें नई सरकार की मंशा बताई है और उन्हें अपने इस्तीफे भेजने को कहा है. नई सरकार
के इस कदम से यूपीए और एनडीए में तकरार के आसार पैदा हो गए हैं और मामला अगर बढ़ता
है तो ये सुप्रीम कोर्ट तक भी जा सकता है.