काटजू के आरोप पर लोकसभा बाधित
सांसद द्वारा जबरन रोजा तुड़वाने पर बवाल
नई दिल्ली. 23 जुलाई 2014
शिवसेना सांसद राजन विचारे द्वारा दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में एक
मुस्लिम कर्मचारी के मुँह में जबरदस्ती रोटी ठूंस कर उसका रोजा तुड़वाने के मामले
पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित
करनी पड़ी. मामले पर मचे बवाल के बाद ठाणे से शिवसेना सांसद राजन विचारे ने अपने
कृत्य के लिए माफी मांग ली है.
उल्लेखनीय है कि हाल में सामने आए वीडियो के अनुसार शिवसेना सांसद विचारे ने
महाराष्ट्र सदन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर नाराज थे और उन्होंने वहां के
कर्मचारी अशरफ जुबैर के मुंह में रोटी ठूंसने की कोशिश की. इस दौरान उस कर्मचारी ने
यह भी कहा कि उसका रोजा चल रहा है लेकिन विचारे और कुछ अन्य शिवसेना सांसदों ने उसे
जबरदस्ती रोटी खिला दी.
बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केरल से कांग्रेस के एक सासंद ने इस मुद्दे
पर चर्चा की मांग की. चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद अनंद गीते ने घटना होने से ही
इंकार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कभी नहीं हुई. सदन में ठीक तरह से
चर्चा न होने से नाराज कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर
दिया.
उधर इस मामले से बैकफुट पर आई शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मामूली
घटना है और इसे सांप्रदायिक रंग देने की जरूरत नहीं है. वहीं शिवसेना के पार्टी
प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जो लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर
रहे हैं, उनका मानसिक संतुलन खो गया है.