सड़क हादसे में 12 काँवड़ियों की मौत
सड़क हादसे में 12 काँवड़ियों की मौत
औरंगाबाद. 29 जुलाई 2014
बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो
पर मंगलवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में 12 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 15
अन्य कांवड़िए घायल हो गए.
झारखंड पुलिस द्वारा ताया गया है कि कुछ कांवड़िये झारखंड के देवघर में बाबा
बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक कर बस से घर लौट रहे थे. रात ज्यादा हो जाने से
कांवड़ियों का जत्था रास्ते में शिवम पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बस खड़ी कर
उसी में सो गया.
इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार ट्रॉली ने बस में जोरदार टक्कर मारी जिससे बस
को काफी दूर तक घसीटती चली गई. टक्कर इतनी तेज थी कि 8 कांवड़ियों की मौके पर ही
मौत हो गई जबकि चार अन्य की अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गई. घायलों में से छह की
हालत गंभीर बताई जा रही है
गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया
गया है. बिहार सरकार द्वारा मारे गए कांवड़ियों के परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये
तथा गंभीर रूप से घायल हुए कांवड़ियों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजे दिए जाने की
घोषणा की गई है.