मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का निधन
मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण
का निधन
नई दिल्ली. 6 अगस्त 2013
चाचा चौधरी, साबू और बिल्लू जैसे मशहूर कार्टून किरदार गढ़ने वाले
कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा (प्राण) का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वे 75 साल
के थे. प्राण पिछले दस दिनों से गुड़गांव के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
थे.
प्राण की पुत्रवधु ज्योति प्राण ने बताया कि पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित रहे
प्राण का मंगलवार रात 9.30 बजे निधन हो गया.
प्राण ने 1960 में दिल्ली से छपने वाले अखबार 'मिलाप' में बतौर कार्टूनिस्ट अपने
करियर की शुरुआत की थी. प्राण ने चाचा चौधरी, साबू, श्रीमतीजी, पिंकी और बिल्लू
जैसे बेहद मशहूर रहे कार्टून चरित्रों की रचना की थी.
कॉमिक्स की दुनिया के बेहद चर्चित किरदार चाचा चौधरी को उन्होंने सबसे पहले हिंदी
बाल पत्रिका लोटपोट के लिए बनाया था. इसके बाद वह भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल
कार्टूनिस्टों में से गिने जाने लगे. उन्हें भारत का वाल्ट डिजनी भी कहा जाता था.