हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू क्यों नहीं: भागवत
हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू
क्यों नहीं: भागवत
कटक. 11 अगस्त 2014
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि अगर इंग्लैंड में रहने
वाले अंग्रेज हैं, जर्मनी में रहने वाले र्जमन हैं, अमरीका में रहने वाले अमरीकी
हैं तो हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू क्यों नहीं हो सकते हैं.
ओडीशा के कटक में उड़िया भाषा की एक साप्ताहिक पत्रिका के स्वर्ण जयंती में भागवत
ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है और किसी भी ईश्वर की उपासना करने वाला अथवा
किसी की उपासना नहीं करने वाला भी हिंदू हो सकता है.
भागवत ने इस दौरान यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत किसी एक
व्यक्ति की वजह से नहीं है बल्कि जनता की वजह से है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को मैन ऑफ द मैच बताया
था. इश पर किसी का नाम लिए बगैर भागवत ने कहा 'नई सरकार के गठन का श्रेय देश के
लोगों को जाता है क्योंकि वे ही बदलाव लाना चाहते थे. ऐसा किसी एक नेता या पार्टी
के कारण नहीं हुआ.'