पाकिस्तान बातचीत के लिए प्रतिबद्ध: बासित
पाकिस्तान बातचीत
के लिए प्रतिबद्ध:
बासित
नई दिल्ली. 19 अप्रैल 2014
भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद भारत में
पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि उनका देश बातचीत को लेकर
प्रतिबद्ध है और इस प्रक्रिया को किसी भी तरह पटरी से उतरने नहीं देगा. उन्होंने यह
भी कहा कि मैं और पाकिस्तान इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत इस प्रक्रिया को
आपसी लाभ का बनाने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा.
बासित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपनी
प्रतिबद्धता और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के दृष्टिकोण के साथ है. यह भारत और
पाकिस्तान के लिए साथ मिलकर काम करने का समय है, न कि लड़ने का."
बासित ने इससे पहले कश्मीरी अलगाववादियों से अपनी मुलाकात को जायज ठहराया और इसे
सभी पक्षों के साथ संवाद कश्मीर मुद्दे के हल की पाकिस्तान की कोशिशों का एक अहम
हिस्सा बताया. उन्होंने इसके साथ ही भारत पर 57 बार सीज़फायर का उल्लंघन करने का
आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि भारत ने बासित की कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से संभावित मुलाकात को
लेकर सोमवार को विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी. भारत के काफी विरोध के
बावजूद बासित और कई पाकिस्तानी उच्चाधिकारी अलगाववादियों से मिले थे.
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर
पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, "यह प्रथा लंबे समय से चली आ रही है. मैंने इसमें
कुछ नया नहीं जोड़ा है. सभी भागीदारों को जोड़ना महत्वपूर्ण है." उन्होंने कहा कि
बातचीत निरस्त होने का मतलब यह नहीं कि रास्ते बंद हो गए हैं.