जोशी-आडवाणी भाजपा संसदीय बोर्ड से बाहर
जोशी-आडवाणी भाजपा संसदीय बोर्ड से बाहर
नई दिल्ली. 26 अगस्त 2014
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन किया है.
पुनर्गठन के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
गौरतलब है कि भाजपा में संसदीय बोर्ड पर चुनावों से जुड़े फैसले लेने की जिम्मेदारी
होती है. समिति में शामिल किए गए अन्य सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू और नितिन
गडकरी हैं.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता शाहनवाज
हुसैन भी समिति के सदस्य होंगे. साथ ही
इस बोर्ड से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी और अटल
बिहारी वाजपेयी बाहर रखे गए हैं. इन वरिष्ठ नेताओं में से अटल बिहारी वाजपेयी और
लालकृष्ण आडवाणी को मार्गदर्शक समिति का सदस्य बनाया गया है. हालांकि इस समिति का
पार्टी के कार्य से कुछ लेना देना नहीं होता है. इस पुनर्गठन को राजनीतिक हलकों में
भाजपा के आडवाणी-अटल युग का अनौपचारिक अंत माना जा रहा है.