जम्मू-कश्मीर में महामारी का खतरा
जम्मू-कश्मीर में महामारी का खतरा
श्रीनगर. 14 सितंबर 2014. बीबीसी
विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर में अब महामारी का ख़तरा पैदा हो गया
है. इसी के मद्देनज़र जम्मू कश्मीर सरकार ने केंद्र सरकार से तत्काल दवाइयां और 300
चिकित्साकर्मी भेजने की मांग की है.
कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने पूरे राज्य में युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है.
दवा और चिकित्सा सुविधाओं की आपूर्ति के साथ साथ चिकित्सकों को घाटी में नियुक्त
किया जा रहा है.
राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक सलीम उर रहमान ने कहा कि घाटी में फैली गंदगी और
मरे हुए जानवरों के कारण महामारी फैलने की आशंका है. बताया जा रहा है कि केन्द्र
सरकार ने 19 डॉक्टरों की टीम घाटी में भेजी है.
रविवार को बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में बचाव कार्य भी प्रभावित हुआ और अभी भी
हज़ारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं.
राज्य के बाढ़ राहत कार्य मंत्री श्यामलाल शर्मा के मुताबिक़ घाटी में 37 और जम्मू
में 255 लोग मारे गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक लाख 70 हज़ार लोगों को बचाने
का दावा किया है.