महाराष्ट्र सीएम चव्हाण ने इस्तीफा दिया
महाराष्ट्र सीएम चव्हाण ने इस्तीफा दिया
मुंबई. 26 सितंबर 2014
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(राकांपा) गठबंधन के टूटने व राकांपा के सरकार से समर्थन वापस लेने के अगले ही दिन
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चव्हाण ने
शुक्रवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल सी.वी. राव को सौंप दिया. चव्हाण के इस्तीफे के
बाद भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.
दरअसल राकांपा की समर्थन वापसी से उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी जिसके चलते
पृथ्वीराज चव्हाण ने नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
गौरतलब है कि राकांपा और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति
उत्पन्न हुई थी जिसके बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने कांग्रेस से गठबंधन
तोड़ लिया था. दोनों पार्टियों के बीच में इस बात पर भी मतभेद था कि जीतने की सूरत
में सीएम किस पार्टी से बनेगा. इस मुद्दे पर एनसीपी दोनों पार्टियों से आधे-आधे समय
के लिए सीएम बनाने की मांग कर रही थी.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने हैं और इन
चुनावों से पहले कांग्रेस-राकांपा के अलावा भाजपा-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन
भी टूट गया है.