वडोदरा दंगों में दो सौ लोग गिरफ्तार
वडोदरा दंगों में दो सौ लोग गिरफ्तार
वडोदरा. 30 सितंबर 2014
गुजरात के वडोदरा में दो संप्रदायों के बीच चल रही हिंसा के मामले में 200 लोगों को
गिरफ्तार किया गया है. वडोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त डीजे पटेल ने बताया कि जिन
200 लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं उनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें एहतियातन तौर पर
हिरासत में लिया गया है.
इसके अलावा प्रशासन ने शहर में बल्क एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद करा दी
है. संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री पटेल ने कहा 'पुलिस ने अफवाहों के फैलने पर अंकुश
लगाने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर वडोदरा शहर में मोबाइल इंटरनेट सुविधा निलंबित
कर दी है, क्योंकि यह यहां सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है'
दरअसल एक सोशल नेटवकिंग साइट पर एक धर्म के बारे में कुछ अपमानजनक बातें पोस्ट किए
जाने पर शहर के याकूतपुरा, पंजरापोल, फतेहपुरा और कुम्भरवदा में बृहस्पतिवार को
हिंसा भड़क गई थी. इस मामले में बृहस्पतिवार से ही लगातार छुटपुट हिंसा की खबरें आ
रही थीं.
पिछले चार दिनों में शहर में चाकूबाजी की तीन घटनाएं दर्ज की गई. इसके अलावा पत्थर
फेंकने, लूट और तोड़फोड की घटनाएं भी हुई हैं.