पाकिस्तान: फिदायीन हमले में कई हताहत
पाकिस्तान: फिदायीन हमले
में कई हताहत
इस्लामाबाद. 2 नवंबर 2014
पाकिस्तान के लाहौर में
वाघा बार्डर के पास रविवार शाम हुए एक आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 45 लोगों की
मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इस विस्फोट को एक फिदायीन हमलावर
ने अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक मुस्ताक अहमद सुखेरा ने बताया
कि 18 वर्षीय एक संदिग्ध ने शाम करीब 5.50 बजे सीमा पर धवजारोहण समारोह देखकर वापस
आ रहे लोगों की भीड़ को निशाना बनाते हुए अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेट को उड़ा
दिया.
इस भीड़ में पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी थे, जिनकी मौत हो गई. इस घटना में मरने
वालों में कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे.
पुलिस ने बताया कि धमाके में बॉल बियरिंग के साथ पांच किलोग्राम विस्फोटक का
इस्तेमाल किया गया.
अधिकारियों के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से घायलों की संख्या बहुत है इसलिए
मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बचाव दल और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच
मृतकों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया. उन्होंने धमाके से प्रभावित क्षेत्र
की घेराबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया है.