जसोदा बेन ने मांगा अपना हक
जसोदा बेन ने मांगा अपना हक
मेहसाणा. 25 नवंबर 2014
प्रधानमँत्री नरेंद्र
मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने कहा है कि उन्हें प्रधानमँत्री की पत्नी होने के नाते,
वो सुविधाएं मिलनी चाहिए जो अब तक नहीं मिली हैं और उन्हें ये सुविधाएं उपलब्ध कराई
जानी चाहिए. न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि
उनको अभी तक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है.
इस साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी तो सारी है, हम स्कूटर पर या
रिक्शा पर, या पैदल जाते हैं और सिक्योरिटी वाले पीछे गाड़ी से आते हैं. उन्होंने
यह भी बताया कि उनका गुजारा 15 हजार रुपए की सरकारी पेंशन से होता है और इसके अलावा
उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है. ये पूछे जाने पर कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
से क्या चाहती हैं जसोदा बेन ने कहा कि वे चाहती हैं कि मोदी अच्छा काम करते रहें
लेकिन उन्हें भी न्याय मिले.
गौरतलब है कि हाल ही में जसोदाबेन ने मेहसाणा पुलिस से सूचना का अधिकार के कानून के
तहत जानकारी मांगी थी कि उन्हें दी जा रही सरकारी सुरक्षा का विवरण दिया जाए.
गुजरात में मेहसाणा जिले के ऊंझा स्थित ब्राह्मणवाड़ा गांव में रह रही जसोदाबेन ने
तीन पन्नों के अपने आवेदन में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं और
मैं जानना चाहती हूं कि प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा कवर के अलावा मैं और कौन सी
सुविधाओं की हकदार हूं.
जसोदाबेन ने साथ ही में ये शिकायत भी की है कि वे सार्वजनिक वाहन में सफर करती हैं
लेकिन सुरक्षा कर्मी सरकारी वाहनों में सफर करते हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा
है, कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही उनकी हत्या
किए जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए, मैं सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी से कई बार
भयभीत हो जाती हूं, इसीलिए उन्हें सुरक्षाकर्मियों का विवरण उपलब्ध कराया जाए.