अंगीठी के धुएं ने ली चार जाने
अंगीठी के धुएं ने ली चार जाने
बिजनौर. 21 दिसंबर 2014
यूपी के बिजनौर जनपद में
ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी के धुएं ने चार बच्चों की जान ले ली. इस मामले
में तीन लोगों को अधमरी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बिजनौर के नगीना इलाके में रहने वाले एक रिक्शा चालक अब्बास
शनिवार की देर रात तेज ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में रख दी और अपनी
पत्नी और पांच बच्चों के साथ सो गया.
कुछ घंटे बाद अंगीठी से निकला धुआं पूरे कमरे में भर गया. सुबह जब पड़ोस में रहने
वाले लोग सोकर उठे तो उनकी नजर अब्बास के घर से निकलने वाले धुएं पर पड़ी. लोगों ने
किसी तरह घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे.
कमरे के अंदर अब्बास के चारों बच्चों की धुएं में दम घुटने से मौत हो चुकी थी, मगर
अब्बास, उसकी पत्नी व बड़ी बेटी की सांस चल रही थी. आसपास के लोगों ने तीनों को
अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.