लक्ष्मणपुर-बाथे जनसंहार में 16 को फांसी
लक्ष्मणपुर-बाथे जनसंहार में 16 को फांसी
पटना. 7 अप्रैल 2010
रणवीर सेना द्वारा किए गए जहानाबाद के लक्ष्मणपुर-बाथे जनसंहार मामले में पटना की
एक फास्टट्रैक अदालत ने बुधवार को 16 आरोपियों को फांसी और 10 को आजीवन कारावास की
सजा सुनाई है. जहानाबाद के लक्ष्मणपुर बाथे में इस हत्याकांड को एमसीसी के खिलाफ
खड़ी की गई भूमिपतियों के संगठन रणवीर सेना ने अंजाम दिया था.
13 साल बाद फास्टट्रैक अदालत का फैसला सुनाते हुए अतिरिक्त जिला जज विजय प्रकाश
मिश्र ने इस मामले में 26 आरोपियों को दोषी ठहराया औऱ उनमें से 16 को फांसी और 10
को उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके अलावा आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी
लगाया गया है.
13 साल पहले दिसंबर 1997 में किए गए इस नृशंस हत्याकांड में कुल 61 लोग मारे गए थे.
मारे गए लोगों में दो तिहाई बच्चे, महिलाएं और बूढ़े थे. इस मामले में 23 दिसंबर,
2008 को रणवीर सेना के 46 लोगों को आरोपित किया गया था और इसके 152 गवाहों में से
91 अदालत के समक्ष उपस्थित हुये थे.