मनमोहन सिंह अमरीका रवाना
मनमोहन सिंह अमरीका रवाना
नई दिल्ली. 10 अप्रैल 2010
अमरीका में होने वाले दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए. इस सम्मेलन में
प्रधानमंत्री परमाणु पदार्थों के आसन्न एवं अवैध व्यापार रोकने, आतंकियों से परमाणु
पदार्थों को सुरक्षित रखने, भारत-पाक के मध्य परमाणु रिश्तों की पड़ताल और भारत में
अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा केन्द्र स्थापित करने पर विचार-विमर्श करेंगे.
अनुमान लगाया जा रहा है कि आईईएसए में सौर ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर
सहमति पत्र भी इस सम्मेलन में पेश किया जाएगा. परमाणु मुद्दों को लेकर अमरीका के
दबाव और पहल पर अलग-थलग कर दिये गये ईरान, क्यूबा, वेनेजुएला और उत्तर कोरिया को इस
सम्मेलन में नहीं बुलाया गया है.
वॉशिंगटन के बाद अपनी इस आठ दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री ब्राजील भी जाएंगे,
जहां ब्राजील-रूस-भारत-चीन और भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका शिखर सम्मेलनों में वे
भाग लेंगे.