दिल्ली में बन सकती है आप की सरकार
दिल्ली में बन सकती है आप की सरकार
नई दिल्ली. 7 फरवरी 2015
दिल्ली
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद हुए एक्जिट पोलों की
मानें तो आम आदमी पार्टी (आप) अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे है और दिल्ली में उसकी
सरकार बनने की पूरी संभावना है.
इंडिया टुडे-सिसरो पोल ने आप को 35-43 सीटें दी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) को 23-29 और कांग्रेस को तीन से पांच सीटें दी है. इसके अलावा निल्सन, सी
वोटर, सीसेरो और न्यूज़ नेशन इत्यादि के अनुसार भी आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख
रही है.
दिल्ली में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 70 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम
36 सीटों की आवश्यकता होगी.
अपराह्न् तीन बजे तक हुए मतदान के आधार पर सी-वोटर के एक्जिट पोल में आप को 31-39
सीटें दी गई हैं, जबकि भाजपा को 27-35 और कांग्रेस को दो से चार सीटें. दिल्ली
विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा को प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माना गया है.
दिल्ली चुनाव के नतीजे 10 फरवरी को सामने आएंगे.