बेंगलुरू-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 12 मरे
बेंगलुरू-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त, 12 मरे
बेंगलुरु. 13 फरवरी 2015
बेंगलुरू से एर्नाकुलम जा
रही बेंगलुरू-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह कर्नाटक में
दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए. केरल
के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कर्नाटक के गृहमंत्री के.जे. जार्ज से बातचीत करने के
बाद हादसे में 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की. घायलों को अनेकल व होसुर के
सरकार व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह 7.35 बजे हुई जिसमें गाड़ी के में नौ डिब्बे पटरी
से उतर गए. रेल अधिकारी ने बताया कि, हादसे के समय रेलगाड़ी बेंगलुरू के नजदीक
अनेकल स्टेशन से निकलते हुए तमिलनाडु में होसुर की तरफ जा रही थी.
रेलगाड़ी सुबह 6.15 बजे शहर के मुख्य स्टेशन से निकली. दुर्घटना बेंगलुरू-सालेम
रेलखंड स्थित कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अनेकल मार्ग और होसुर शहर के बीच हुई. उस
वक्त यह 45 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोच्चि में संवाददाताओं को बताया, "अब तक केरल के
दो नागरिकों की मौत की सूचना है. हमें बताया गया है कि दो डिब्बे सबसे अधिक
प्रभावित हुए हैं. एर्नाकुलम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुमर में अलग-अलग हेल्पलाइन शुरू
किया गया है."
विभिन्न रपाटों के अनुसार, डी8 और डी9 डिब्बे को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है, जिसमें
109 लोग सवार थे, इसलिए हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. बचावकर्मियों ने शवों को उन
दो डिब्बों से निकाला, जो दुर्घटना के कारण एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे. जब दुर्घटना
घटी, तब वह पूरी रफ्तार में थी.
रेल अधिकारियों को दो घंटे बाद तक घटना की वजह का पता नहीं चल पाया. इस बारे में
रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे एक यात्री सारिएक मैथ्यू ने फोन पर बताया, "रेलगाड़ी के
नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सबसे अधिक क्षति डी-8 को हुई है. मैंने दो पुरुषों
और एक महिला का शव देखा." मैथ्यू ने कहा, "पुलिस और एंबुलेंस एक घंटे के बाद
घटनास्थल पर पहुंचे."
दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने शहर के रेलवे स्टेशन और घटनास्थल पर घायलों एवं फंसे हुए
यात्रियों की मदद के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है. रेलवे ने फंसे यात्रियों
को अनेकल तथा होसुर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की है, जहां से वे या तो
बेंगलुरू लौट जाएंगे या फिर एर्नाकुलम की यात्रा जारी रखेंगे.