भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन किसानों के लिए: मोदी
भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन किसानों के लिए
नई दिल्ली. 27 फरवरी 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार को भूमि अधिग्रहण विधेयक
में कुछ भी किसान विरोधी दिखा तो सरकार इसमें बदलाव के लिए तैयार रहेगी. संसद में
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने विधेयक में किसानों के हित के लिए सुधार किया है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद के संयुक्त सत्र को दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद
प्रस्ताव के दौरान मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह सोचकर
अभिमान नहीं करना चाहिए कि उनका काम अच्छा था.
मोदी ने कहा, "गलतियों को सुधारने के लिए यह छोटा समाधान है. हम आपके प्रयास को
खारिज नहीं कर रहे, हम सिर्फ इसमें कुछ जोड़ रहे हैं." मोदी ने यह भी कहा कि
कांग्रेस को अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका विधेयक सटीक नहीं था.
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें अभिमानी हो कर यह नहीं सोचना चाहिए कि हमसे कोई बेहतर
नहीं हो सकता. जब भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया गया था, हम आपके साथ थे. हमें पता है
कि आपको राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे लाने की जल्दबाजी थी. लेकिन मैं पूछना चाहता
हूं कि क्या आपको 1894 के कानून में कमी ढूंढने के लिए 2013 का समय मिला?"
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्य के मुख्यमंत्री इस विधेयक के खिलाफ थे. उन्होंने
कहा कि, "जब कानून बना, जब हमारी सरकार आई, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी
पार्टियों ने एक आवाज में कहा कि हमें किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए."
मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य विधेयक को लेकर सबसे अधिक चिंतित थे.