सईद के बयान से राजनाथ का किनारा
सईद के बयान से राजनाथ का किनारा
नई दिल्ली. 2 मार्च 2015
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादास्पद बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सईद
के राज्य विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने का श्रेय आतंकवादी गुटों और
पाकिस्तान को दिए जाने वाले बयान से केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का
कोई लेना-देना नहीं है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस सदस्य के. सी. वेणुगोपाल
ने सईद के बयान की निंदा की. विपक्षी दलों ने भी मुद्दे पर प्रधानमंत्री से
स्पष्टीरकरण मांगा और कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर उचित प्रस्ताव
की मांग को लेकर लोकसभा से बहिर्गमन कर दिया.
वेणुगोपाल ने कहा कि सईद ने कहा है कि उन्होंने मोदी को अपने विचारों से अवगत कराया
था. मोदी रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) एवं
भाजपा गठबंधन सरकार के शपथ समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि राज्य में
शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय सुरक्षा बलों और राज्य की जनता को मिलना चाहिए. उन्होंने
कहा, "हमें आशा है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देंगे."
इस पर राजनाथ ने कहा, "केंद्र सरकार और भाजपा का इस बयान से कोई वास्ता नहीं है."
उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ही वह सदन
में आए हैं. राजनाथ ने कहा, "मैं जो कुछ भी कह रहा हूं, वह सोच समझकर और
प्रधानमंत्री की सहमति से कह रहा हूं और मैं शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय निर्वाचन
आयोग, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को देना चाहता हूं."