13 पन्नों के अनुवाद पर 4.50 लाख का खर्च
13 पन्नों के अनुवाद पर 4.50 लाख का खर्च
नई दिल्ली. 12 अप्रैल 2010
गोपनीयता के नाम पर सरकारें क्या-क्या करती हैं, इसकी एक बानगी बोफोर्स तोप खरीदी
कांड के दस्तावेजों से समझा जा सकता है. सूचना के अधिकार के तहत इससे संबंधित
दस्तावेज जब सामने आये हैं तो पता चला है कि केवल 13 पृष्ठों के अनुवाद के लिये
सीबीआई ने कुल साढ़े चार लाख रुपये खर्च किये हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता अजय अग्रवाल को सूचना के अधिकार के तहत किये गये आवेदन के जवाब
में जो जानकारियां मिली हैं, उसके अनुसार ओतावियो क्वात्रोच्चि को अर्जेन्टीना से
भारत प्रत्यर्पित कराने के लिये सीबीआई ने 13 पृष्टों के अनुवाद के लिये लगभग साढ़े
चार लाख रुपये का भुगतान किया है.
प्रत्यर्पण से जुड़े महज 13 पृष्ठों के अंग्रेजी से स्पेनिश और स्पेनिश से अंग्रेजी
में अनुवाद पर 4,44,684 रूपए का भुगतान सीबीआई ने किया है. हालांकि सीबीआई ने ये
नहीं बताया है कि किसी अनुवाद के लिये इतनी बड़ी रकम कैसे दी गई है.
| इस समाचार / लेख पर पाठकों की प्रतिक्रियाएँ | |
| vinod tiwari jodhpur | |
| आर टी आई की वजह से ये तथ्य सामने आ सका वर्ना तो ऐसेछोटे बड़े लाखों ही प्रकरण होंगे. धन्यवाद अजय जी! जनता के पैसे की परवाह किसे है.अब सीबीआई को किस कटघरे में खड़ा करें. १३ पन्नों के स्पैनिश से अंग्रेजी अनुवाद के लिए इतने पैसे दिए गएँ हैं. इतने पैसे में तो स्पेन जाकर स्पैनिश सीखी जा सकती थी. | |
| | |
| vinod tiwari jodhpur | |
| आर टी आई की वजह से ये तथ्य सामने आ सका वर्ना तो ऐसेछोटे बड़े लाखों ही प्रकरण होंगे. धन्यवाद अजय जी! जनता के पैसे की परवाह किसे है.अब सीबीआई को किस कटघरे में खड़ा करें. १३ पन्नों के स्पैनिश से अंग्रेजी अनुवाद के लिए इतने पैसे दिए गएँ हैं. इतने पैसे में तो स्पेन जाकर स्पैनिश सीखी जा सकती थी. | |
| | |
सभी प्रतिक्रियाएँ पढ़ें