मप्र में डीमेट परीक्षा स्थगित
मप्र में डीमेट परीक्षा स्थगित
भोपाल. 10 जुलाई 2015
मध्य
प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) में चल रहे बवाल के बाद
अब वहां के निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए
12 जुलाई को होने वाली परीक्षा (डीमेट) शुक्रवार को स्थगित कर दी गई है. परीक्षा
स्थगित किए जाने का कारण नहीं बताया गया है.
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेजेस ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और सचिव
की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि डीमेट की ओर से 12 जुलाई को
आयोजित की जाने वाली परीक्षा स्थगित की जा रही है.
बयान में कहा गया है कि परीक्षा की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी. लेकिन
परीक्षा स्थगित क्यों की गई, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है. उल्लेखनीय है कि इस
परीक्षा के जरिए राज्य के निजी चिकित्सा व दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश
दिया जाता है.
एसोसिएशन के इस कदम पर पर सामाजिक कार्यकर्ता पारस सखलेचा ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा के लिए जारी सख्त
दिशानिर्देशों के कारण यह परीक्षा स्थगित की गई है, जो कि अनुचित है."
उल्लेखनीय है कि सखलेचा ने डीमेट में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे पारदर्शी तरीके
से कराने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने परीक्षा को
पारदर्शी तरीके से कराने के लिए गुरुवार को सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे.