सेना ट्रेनिंग कैंप में विस्फोट, 14 जवान घायल
सेना ट्रेनिंग कैंप में विस्फोट, 14 जवान घायल
पुलवामा. 29 अगस्त 2015
दक्षिण
कश्मीर के पुलवामा जिले के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को हुए विस्फोट में
14 जवान घायल हो गए. इनमें से छह जवानों की हालत गंभीर बताई जा रहा है.
एक रक्षा सूत्र ने बताया, "खेरू क्षेत्र के कॉर्प्स बैटल स्कूल (सीबीएस) के प्रांगण
में हुए विस्फोट में 14 जवान घायल हो गए हैं." सीबीएस राष्ट्रीय राइफल्स की
50वीं बटालियन के कैम्प के भीतर ही है
सेना ने इस विस्फोट की वजह विस्फोटकों का गलत इस्तेमाल बताया है.
अवंतीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद कहते हैं, ''हमें खरू स्थित सीबीएस में
प्रशिक्षण के दौरान धमाका होने की ख़बर मिली थी. कई जवान इस दुर्घटना में घायल हुए
हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.''