कांग्रेस मुझे जेल भेज कर दिखाए: ईरानी
कांग्रेस मुझे जेल भेज कर दिखाए:
ईरानी
अमेठी. 20 सितंबर 2015
केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के एक कानूनी नोटिस पर कड़ी
प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस उन्हें जेल भेजकर दिखाए.
ईरानी ने यहां एक रैली में कहा, "अगर कांग्रेस और राहुल गांधी में दम है तो मुझे
सलाखों के पीछे भिजवाएं."
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें नोटिस भेजकर कहा है कि अगर पार्टी या
सोनिया गांधी के खिलाफ वह बोलेंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ईरानी ने कहा कि वह डरती नहीं हैं. लोगों के हित में आवाज उठाने के लिए वह ऐसी सौ
नोटिस का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "अगर मैं जेल पहुंच गई तो
वहीं से अमेठी की जनता के लिए आवाज उठाऊंगी."
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ईरानी को उस मामले में कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें
उन्होंने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट पर अमेठी में 'भूमि कब्जाने' का आरोप लगाया
था.