जय गंगाजल करना अद्भुत अनुभव: प्रियंका
जय गंगाजल करना अद्भुत अनुभव:
प्रियंका
नई दिल्ली. 8 फरवरी 2015
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि प्रकाश झा की फिल्म 'जय
गंगाजल' की शूटिंग एक अद्भुत अनुभव था, क्योंकि इसमें उन्हें बेहतरीन कलाकारों के
साथ काम करने का मौका मिला.
प्रियंका (33) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां
दिखाई दीं. वीडियो में झा के साथ अभिनेता मानव कौल, मुरली शर्मा, निनाद कामत और
राहुल भट्ट जैसे कलाकार नजर आए.
प्रियंका ने वीडियो का शीर्षक लिखा, "फिल्म 'जय गंगाजल' की शूटिंग अद्भुत अनुभव था,
क्योंकि मुझे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला."
फिल्म में प्रियंका आभा माथुर नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि
झा भी पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.