जाट आंदोलन की सीबीआई जांच की मांग
जाट आंदोलन की सीबीआई जांच की मांग
चंडीगढ़. 22 फरवरी 2016
हरियाणा के पूर्व मंत्री
और कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि आरक्षण के लिए जाटों के आंदोलन
और इसमें हुई बड़े पैमाने की हिंसा की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई
जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आंदोलन पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रही है.
यादव ने कहा कि यह पूरा आंदोलन हरियाणा के लोगों के खिलाफ एक बड़ी साजिश लग रहा है.
उन्होंने कहा कि आंदोलन में हरियाणा के दो मंत्रियों की भूमिका की सीबीआई जांच कराई
जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक आडियो टेप वायरल हुआ है. इसमें पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का राजनैतिक सलाहकार कैप्टन नामक एक व्यक्ति को
आक्रामक आंदोलन छेड़ने के लिए कह रहा है.
उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सलाहकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
यादव ने कहा, "झज्जर में स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम की प्रतिमा तोड़ दी गई.
कुछ खास समुदायों की संपत्ति और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चुन चुनकर निशाना बनाया
गया."
उन्होंने कहा कि भीड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले कुछ वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस
अफसरों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.
गुड़गांव के भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल ने अलग से एक बयान में खुलकर पूर्व
मुख्यमंत्री हुड्डा के राजनीतिक सलाहाकार वीरेंद्र सिंह का नाम लिया है. उन्होंने
कहा कि हिंसा में वीरेंद्र सिंह की बड़ी भूमिका है.