लालू ने पुलिस से मांगी छठ पूजा की अनुमति
लालू ने पुलिस से
मांगी छठ पूजा की अनुमति
मुंबई. 12 मई
2008
राज ठाकरे द्वारा
उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयानबाजी से नाराज़ लालू यादव ने अब मुंबई पुलिस से मुंबई
में छठ पूजा मनाने की अनुमति मांगी है.
राज ठाकरे ने
बिहारियों के खिलाफ पहली बार बयानबाजी करते हुए कहा था कि
बिहार
से
आए हुए
लोग
'छठ
का
ड्रामा'
करके
मुंबई
में
अपना वर्चस्व
स्थापित
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं.
उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था.
उसी समय लालू यादव ने
राज ठाकरे को चुनौती दी थी कि वे अगली बार मुंबई में आकर छठ पूजा करेंगे. इसके
अलावा उनके खिलाफ कुछ लोगों ने पटना में एक मामला भी दर्ज कराया था.
अब
ताजा
घटनाक्रम
में
लालू
यादव
ने
राज
ठाकरे
के
घर
के
पास
दादर
चौपाटी
में
छठ
पूजा
करने
की
अनुमति
के
लिए
पुलिस
को
आवेदन
दिया
है.
लालू
यादव
ने
यह
आवेदन
दादर
पुलिस
थाने
में
दिया
है.