विकास के प्रयास को विफल कर रहा केंद्र: केजरीवाल
विकास के प्रयास को विफल कर रहा केंद्र:
केजरीवाल
नई दिल्ली. 27 अप्रैल 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री
एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर
आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार के विकास के प्रयास को विफल करने की कोशिश कर रही
है.
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात मॉडल के नाम पर लोगों को ठगा गया है. पार्टी की
राष्ट्रीय परिषद की सालाना बैठक में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर
तीखे हमले किए.
उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया आप सरकार की सराहना कर रही है, जबकि केंद्र सरकार हमारे
प्रयासों को विफल करने की हर संभव कोशिश कर रही है. फिर भी, हम लोग दिल्ली के लोगों
के लिए काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
केजरीलवाल ने गत साल फरवरी में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से अब तक आम आदमी
पार्टी की सरकार की सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति समेत सभी उपलब्धियों का विस्तार
से उल्लेख किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम दिल्ली में निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि
हमारे विरोधियों ने कहा था कि हम सस्ती दर पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं कर
पाएंगे."
आप के संयोजक ने कहा, "हम दिल्ली के प्रत्येक परिवार को 20000 लीटर पानी मुफ्त
उपलब्ध करा रहे हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली बड़ी मात्रा में पानी बचा रही
है." उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कुल 2500 करोड़
रुपये का बिजली बिल माफ कर दिया है और स्कूलों में दो महीने के भीतर 8000 नई
कक्षाएं बनाई जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त दवाओं और जांच सुविधाओं से संपन्न आधुनिक मोहल्ला क्लीनिक
खोले गए हैं. एक मोहल्ला क्लीनिक पर केवल 20 लाख रुपये की लागत आई है.
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक से सीखने की इच्छा
जाहिर की है. अभी तक हम ऐसे 100 क्लीनिक खोले हैं. साल के अंत तक एक हजार और खोल
देंगे."
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम उनकी सरकार ने एक साल में किया है, वह 10 से 15 वर्षो
में भी कोई सरकार नहीं कर पाई.
केजरीवाल ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार
है.