किरण बेदी पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल बनीं
किरण बेदी पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल बनीं
नई दिल्ली. 22 मई 2016
भारतीय
जनता पार्टी नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल
नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत के
राष्ट्रपति सहर्ष किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त करते हैं."
उल्लेखनीय है कि किरण बेदी 1972 में भारतीय पुलिस सेवा की पहली महिला अधिकारी बनी
थीं. वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) सहित कई प्रमुख पद
संभाल चुकी हैं.
एशिया की सबसे बड़ी जेलों में से एक में उनके काम के कारण उन्हें जन सेवा के लिए
रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
बाद में उन्होंने अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू
किए गए आंदोलन में हिस्सा लिया था. लेकिन फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से
पहले वह भाजपा में शामिल हो गई थीं और उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का
उम्मीदवार घोषित किया था.
लेकिन भाजपा को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से केवल तीन सीटें ही मिली थीं,
जबकि बेदी खुद पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से हार गई थीं.