भारत-ईरान के बीच 12 समझौते
भारत-ईरान के बीच 12 समझौते
तेहरान. 23 मई 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को भारत और ईरान ने
कुल 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें तीन समझौते बेहतर संपर्क के लिए चाबहार
बंदरगाह को विकसित करने से संबंधित हैं.
चाबहार पोर्ट पर इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड एवं ईरान के आर्या बांदर
ने चाबहार बंदरगाह बनाने की परिकल्पना पर विचार किया था.
इस बंदरगाह पर भारत को 10 साल के लिए दो डॉक और पांच जहाज लगाने के लिए जगह लीज पर
देने पर सहमति बनी थी. इसमें सामान चढ़ाने-उतारने आदि की सुविधा भी शामिल है.
भारत के एक्जिम बैंक और ईरान के पोर्ट्स एवं मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन के बीच चाबहार
पोर्ट को विकसित करने लिए 15 करोड़ डॉलर कर्ज देने पर सहमति बनी थी.
एक्जिम बैंक और ईरान के पोर्ट्स एवं सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान के बीच स्टील की पटरियों
के आयात एवं चाबहार पोर्ट परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक
कर्ज की उपलब्धता संबंध पुष्टिपत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए.
इनके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति एवं रेलवे के क्षेत्र में समझौतों
पर हस्ताक्षर हुए