अभिनेता ओम पुरी का निधन
अभिनेता ओम पुरी का निधन
मुंबई. 7 जनवरी 2017
पद्मश्री अवार्ड विजेता
अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 18 अक्टूबर
1950 को हरियाणा के अंबाला में जन्मे ओम पुरी देश के सबसे बेहतरीन अभिनेतोँ में
गिने जाते थे.
अपने जीवनकाल में ओम पुरी ने आक्रोश, अर्द्धसत्य और आरोहण जैसी सार्थक फ़िल्मों में
दमदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने आर्ट फिल्मों में अपने जीवंत अभिनय
से अपना लोहा मनवाया.
ओमपुरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की. 1976
में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओम पुरी ने लगभग डेढ़
वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी.
फिल्मों में आने से पहले उनका जीवन बेहद तकलीफों भरा रहा और अपने संघर्ष के दिनों
में उन्होंने एक ढाबे पर नौकरी भी की. फिल्मों में काम मिलने से पहले उन्होंने इसके
अलावा दो अन्य जगहों पर छोटी मोटी नौकरियां की.
वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुके
थे. ओम पुरी को उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा जानदार आवाज के लिए भी जाना जाता था.
उन्होंने कई फिल्मों के पात्रों को अपनी आवाज़ दी.