अभिनेता शशि कपूर पंचतत्व में विलीन
अभिनेता शशि कपूर पंचतत्व में विलीन
मुंबई. 5 दिसंबर 2017
मशहूर फिल्म अभिनेता शशि कपूर का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ
मुंबई के सांताक्रूज श्माशान घाट में किया गया. 79 वर्षीय शशि कपूर का निधन सोमवार
को मुबई के कोकिलाबेन अस्पताल मे हो गया था.
उनके अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी तीनों संतानें - बेटे कुणाल एवं करण तथा बेटी
संजना तथा कपूर परिवार के अन्य सदस्य के अलावा बडी संख्या में फिल्मी हस्तियां
मौजूद थीं.
पुलिसकर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट रखा था जिसे बाद में
कर्मकांड के लिए हटाया गया. इन दिवंगत अभिनेता के सम्मान में तीन राउंड गोलियां भी
चलायी गयीं. उसके पश्चात एक मिनट का मौन रखा गया और फिर विद्युत शवदाह गृह में उनकी
अंत्येष्टि हुई.
शशि कपूर की पहचान एक रोमांटिक हीरो के रूप में रही है. शशि कपूर लंबे वक्त से
बीमार थे. 18 मार्च, 1938 को जन्मे शशि कपूर ने चार साल की आयु से पिता द्वारा
निर्मित और निर्देशित नाटकों में काम करना शुरू किया था.
1961 में धर्मपुत्र के साथ बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने 140 से अधिक फिल्मों में काम किया