अब तक 56 की मौत
अब तक 56 की मौत
जयपुर. 14 मई 2008 :
जयपुर में कल शाम हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 56 तक पहुँच गई है.
बुधवार की दोपहर जो आंकडे आए हैं उसके मुताबिक इस सीरियल ब्लास्ट में लगभग दो सौ
लोग घायल हुए हैं.
ज्ञात रहे कि मंगलवार की शाम 7:30 से 7:38 के बीच चाँदखोल, माणक चौक, छोटी चौपड़,
सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार और त्रिपोरिया में एक के बाद एक छह बम ब्लॉस्ट हुए जिसमें
भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.
राजस्थान के राज्यपाल श्री एस के सिंह ने कहा है कि इस मामले में हताहतों की देखभाल
का पूरा इंतजाम सरकार ने किया है और हम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे