पीएम के बारे में विवादित पोस्टर, मामला दर्ज
पीएम के बारे में विवादित पोस्टर, मामला दर्ज
नई दिल्ली. 11 मई 2018
दिल्ली में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है. राजधानी
के अलग-अलग इलाकों में चस्पा इन पोस्टरों पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ 'द लाई
लामा' (The Lie Lama) लिखा है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंदिर मार्ग इलाके के जे-ब्लॉक में ऐसे पोस्टर जप्त
कर अज्ञात लोगों के खिलाफ संपत्ति बंदरंग कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
भाजपा नेताओं ने ऐसे पोस्टर्स पर आपत्ति जाहिर की थी और शिकायत की थी, जिसके बाद
गुरुवार रात दिल्ली पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और मामले में एफआईआर दर्ज की.
पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रिंटर व प्रेस का नाम-पता नहीं है, पर इसे
पता करने की कोशिश की जा रही है. उन्होनें कहा है कि चूंकि पोस्टर को सरकारी
दीवार पर लगाकर उसकी सुंदरता व सफाई को खराब किया गया, इसलिए अज्ञात के खिलाफ
डिफेसमेंट एक्ट (संपत्ति बदरंग कानू) के तहत केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि हाल ही के कर्नाटक चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कई ऐसी
बातें कहीं थीं जो कि तथ्यहीन और झूठी थी.
इसके बाद इतिहासकारों, विपक्षी पार्टी के नेताओं और कई लोगों ने उनकी सोशल मीडिय़ा
में काफी आलोचना की थी. कई लोगों ने इसे रिसर्च टीम की गलती बताई थी और कई लोगों ने
इसे जानबूझ कर कही गई बात बताया था.