पहला पन्ना प्रतिक्रिया   Font Download   हमसे जुड़ें RSS Contact
larger
smaller
reset

इस अंक में

 

माफ़ी की वह माँग तो भाव-विभोर करने वाली थी

संघर्ष को रचनात्मकता देने वाले अनूठे जॉर्

पूर्वोत्तर व कश्मीर में घिरी केंद्र सरकार

प्रतिरोध के वक्ती सवालों से अलग

अंतिम सांसे लेता वामपंथ

गरीबी उन्मूलन के नाम पर मज़ाक

जनमत की बात करिये सरकार

नेपाल पर भारत की चुप्पी

लोहिया काल यानी संसद का स्वर्णिम काल

स्मार्ट विलेज कब स्मार्ट बनेंगे

पाकिस्तान आंदोलन पर नई रोशनी

नर्मदा आंदोलन का मतलब

पूर्वोत्तर व कश्मीर में घिरी केंद्र सरकार

भीड़ के ढांचे का सच खुल चुका

रिकॉर्ड फसल लेकिन किसान बेहाल

युद्ध के विरुद्ध

किसके साथ किसका विकास

क्या बदल रहा है हिन्दू धर्म का चेहरा?

मोदी, अमेरिका और खेती के सवाल

 
  पहला पन्ना >राजनीति >पंजाब Print | Share This  

कोविसेल्फ किट से घर बैठे हो सकेगी कोरोना जाँच

रिमोट न बने भगवंत मान: राहुल गांधी

होशियारपुर. 16 जनवरी 2023
 

भारत जोड़ा यात्रा में पंजाब के होशियारपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए.

 

राहुल गांधी ने कहा कि, "पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए, पंजाब से चलाना चाहिए. मैं पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं... दिल्ली के दबाव में, केजरीवाल जी के दबाव में, भगवंत मान को नहीं आना चाहिए. ये पंजाब का इतिहास है और पंजाब की इज्ज़त की बात है."

इसी दौरान राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उसे किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा, "किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है." उन्होंने कहा, "किसान जो खेत में काम करता है वो तपस्या है. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. तपस्वियों पर आक्रमण हो रहा है."

 

रद्द किये गए तीनों कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, "मैंने पार्लियामेंट में कहा 2 मिनट का मौन रखें लेकिन सरकार ने कहा कोई शहीद नहीं हुआ. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने माफी मांगी और कहा गलती हो गई."




 


इस समाचार / लेख पर अपनी प्रतिक्रिया हमें प्रेषित करें

  ई-मेल ई-मेल अन्य विजिटर्स को दिखाई दे । ना दिखाई दे ।
  नाम       स्थान   
  प्रतिक्रिया
   


 
  ▪ हमारे बारे में   ▪ विज्ञापन   |  ▪ उपयोग की शर्तें
2009-10 Raviwar Media Pvt. Ltd., INDIA. feedback@raviwar.com  Powered by Medialab.in