कोविसेल्फ किट से घर बैठे हो सकेगी कोरोना जाँच
रिमोट न बने भगवंत मान:
राहुल गांधी
होशियारपुर. 16 जनवरी 2023
भारत जोड़ा यात्रा में
पंजाब के होशियारपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि,
"पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए, पंजाब से चलाना चाहिए.
मैं पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं... दिल्ली के दबाव में,
केजरीवाल जी के दबाव में, भगवंत मान को नहीं आना चाहिए. ये पंजाब का इतिहास है और
पंजाब की इज्ज़त की बात है."
इसी दौरान राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उसे
किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा, "किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है."
उन्होंने कहा, "किसान जो खेत में काम करता है वो तपस्या है. किसानों का कर्ज माफ
नहीं किया जा रहा है. तपस्वियों पर आक्रमण हो रहा है."
रद्द किये गए तीनों कृषि
कानूनों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, "मैंने पार्लियामेंट में कहा 2 मिनट का
मौन रखें लेकिन सरकार ने कहा कोई शहीद नहीं हुआ. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने माफी
मांगी और कहा गलती हो गई."