एम्स के डॉक्टरों ने भ्रूण की हार्ट सर्जरी की
एम्स के डॉक्टरों ने भ्रूण की हार्ट सर्जरी की
नई दिल्ली. 15 मार्च 2023
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों की एक टीम ने एक गर्भवती
महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल का एक अत्यंत कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया
है.
एम्स कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और भ्रूण
चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने महज 90 सेकेंड के अंदर भ्रूण के अंगूर के आकार के
दिल की बैलून डाइलेटन नामक जटिल सर्जरी कर डाली.
इस प्रक्रिया को बच्चे के दिल में एक बाधित वाल्व का बैलून डाइलेशन कहा जाता है.
प्रक्रिया अल्ट्रासाउंड मार्गदर्शन के तहत की जाती है.
सर्जरी करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक ने जानकारी दी कि उन्होंने मां के पेट के माध्यम
से बच्चे के दिल में एक सुई डाली. फिर, एक गुब्बारे कैथेटर का उपयोग करके, हमने
रक्त प्रवाह में सुधार के लिए बाधित वाल्व खोल दिया.
गौरतलब है कि इस गर्भवती महिला का तीन बार गर्भपात हो चुका था और जब उसे अपने गर्भ
में पल रहे भ्रूण की दिल की खराब स्थिति के बारे में बताया गया तो वह बेहोश हो गई
थी.
बताया गया है कि सर्जरी के बाद यह महिला और उसका भ्रूण दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है