स्पेक्ट्रम मामले की जाँच निष्पक्षता से होगी: सीबीआई
स्पेक्ट्रम मामले की जाँच निष्पक्षता से होगी: सीबीआई
चेन्नई. 29 मई 2010
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक अश्विनी कुमार ने शनिवार को कहा कि सीबीआई
2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले की जाँच बिल्कुल निष्पक्ष, सही और कानूनी तरीके से
करेगी. अश्विनी कुमार चेन्नई में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस
मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और जाँच चल रही है. उन्होंने यह विश्वास
दिलाया कि सीबीआई किसी निजी व्यक्ति, मीडिया या किसी अन्य के विचारों से प्रभावित
हुए बगैर जाँच करेगी और ये जाँच कानूनी रूप से ठोस सबूतों पर आधारित होगी.
अश्विनी कुमार ने सीबीआई के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज
किया. उन्होंने किसी एक मामले का नाम लिए बगैर कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कई मामले
सीबीआई को सौंप रखे हैं जिससे ये साबित होता है कि इस जाँच एजेंसी पर उसे कितना
भरोसा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई हर मामले की जाँच निष्पक्षता से साक्ष्यों के
आधार पर करती हैं और ये नहीं देखती कि आरोपी अमीर है या गरीब है या कोई राजनेता या
अधिकारी है. उल्लेखनीय है कि 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन में धांधली के आरोप हैं और इस
मामले में केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री ए. राजा फंसे हुए हैं.