अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके
पोर्ट ब्लेयर. 13 जून 2010
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पैमाने पर 7.8 की
तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा दक्षिण भारत और ओडीशा के तटीय
इलाकों में भी भूकंप के झटके लगे. इसके अलावा जापान के होंशू द्वीप समूह में भी
रविवार को भूकंप आया. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य केंद्र होंशू के पूर्वोत्तर
में स्थित फुकुशीमा प्रांत में समुद्र तल से लगभग 40 किलोमीटर नीचे था.
अभी तक इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भूकंप के तत्काल बाद
हैदराबाद स्थित भारतीय राष्ट्रीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने
सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी, लेकिन इसे बाद में वापस ले लिया गया. इस बारे में
निकोबार जिले के उपायुक्त टी. श्रीकांत ने बताया है कि भूकंप आने के बाद सुनामी की
जो चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में वापस से लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि
इस भूकंप से जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है, तथा हम स्थिति पर नज़र रख रहे
हैं.