पुलिस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गये
पुलिस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गये
कोलकाता. 16 जून 2010
पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के सलोबोनी गांव के पास तीन महिला नक्सली सहित आठ
नक्सलियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है. पश्चिम मिदनापुर के एसपी मनोज वर्मा के अनुसार
सीआरपीएफ, स्पेशल एंटी नक्सल फोर्स (एसएएफ) और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में
मुठभेड़ के दौरान आठ नक्सली मारे गए हैं. मारे गए सभी आठ नक्सलियों के शव बरामद कर
लिए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस इलाके में लंबे समय से नक्सलियों की सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. पुलिस का
दावा है कि पीसीपीए के 10 सदस्यों सहित कोलकाता के एक वैज्ञानिक, एक शिक्षक और एक
लेखक की गिरफ्तारी के बाद इन नक्सलियों के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी हासिल
हुई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई.
मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक एसएलआर, एक पिस्तौल और पांच सिंगल बैरेल
गन बरामद किए गए हैं. नक्सलियों के पास विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि सालोबोनी पुलिस थाने के धुले जंगलों में यह मुठभेड़ हुई, जो
नक्सल प्रभावित लालगढ़ के पास ही है. यह इलाका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर
है.