भोपाल पर मंत्रीसमूह की रिपोर्ट सोमवार को: चिदंबरम
भोपाल पर मंत्रीसमूह की रिपोर्ट सोमवार को: चिदंबरम
नई दिल्ली. 18 जून 2010
भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित पहलुओं की विवेचना करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री
पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में पुनर्गठित मंत्री समूह (जीओएम) अपनी अंतिम रिपोर्ट
सोमवार को प्रधानमंत्री को सौंपेगा. शुक्रवार को समूह की पहली बैठक के बाद
पी.चिदंबरम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो
घंटे चली बैठक में मंत्री समूह द्वारा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत से संबंधित
मुद्दों पर चर्चा की गई.
चिदंबरम ने पत्रकारों को बताया कि इस मसले पर समूह शनिवार को दो सत्रों की और
रविवार को एक सत्र की बैठक में चर्चा करेगा. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं
कि हम सही दिशा में जा रहे हैं. गृहमंत्री ने बताया कि मंत्री समूह मामले के कानूनी
पहलुओं पर बाद में विचार करेगा. उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि पीड़ितों के प्रति
संवेदनशील रवैया अपनाया जाएगा और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायता देने की कोशिश की
जाएगी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रियों के समूह को 22 जून
तक अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपने का निर्देश दिया था.