नीतीश कुमार ने लौटायी गुजरात की सहायता राशि
नीतीश कुमार ने लौटायी गुजरात की सहायता राशि
पटना. 19 जून 2010
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का
विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा. नरेंद्र मोदी से नाराज नीतीश कुमार ने आख़िरकार गुजरात
के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए दी गयी 5 करोड़ की सहायता
राशि को लौटा दिया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले दिनों गुजरात सरकार द्वारा अपना बड़प्पन दिखाने के लिए
जो कदम उठाया गया, उससे बिहार सरकार सहित पूरी जनता आहत है. वे अपने आप को अपमानित
महसूस कर रहे थे .इसलिए सर्वसम्मत्ति से सहायता राशि को लौटाने का फैसला लिया गया.
बिहार सरकार ने पिछले हफ्ते ही यह राशि गुजरात सरकार को वापस कर दी.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान
गुजरात सरकार की ओर से पटना के अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन छापा गया था.
इसमें बताया गया था कि बिहार में आई बाढ़ के दौरान गुजरात ने बिहार के लोगों की खुले
दिल से मदद की थी.
इसी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गये थे और उसी दौरान दी गयी सहायता राशि
वापस करने के मूड में थे किंतु जदयू अध्यक्ष शरद यादव के समझाने बुझाने पर मामला
कुछ दिन तक थमा रहा किंतु विचार विमर्श के बाद उन्होंने दी गई 5 करोड़ की राशि को
लौटाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने ये भी कह दिया कि उनका ये निर्णय सोच समझकर
लिया गया अंतिम निर्णय है.