लश्कर-ए-तैय्यबा के एजेंट भारत में सक्रीय : हेडली
लश्कर-ए-तैय्यबा के एजेंट भारत में सक्रीय : हेडली
नई दिल्ली.
20 जून 2010
मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने भारतीय जाँच एजेंसी के
अधिकारियों के सामने खुलासा किया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा के कई एजेंट
भारत में आतंक फैलाने के लिए कई स्थानों का सर्वेक्षण कर रहे हैं. हेडली ने ये भी बताया
कि आतंक का संभावित निशाना बनाने के लिए उसने देश के 100 से अधिक स्थानों की रेकी
की थी और 30 से अधिक स्थानों पर फोटोग्राफी भी की थी. यह जानकारी एक प्रमुख हिंदी
दैनिक में छपी भारतीय जाँच एजेंसी (एनआईए) अधिकारियों की रिपोर्ट के हवाले से आई
है. हालांकि एनआईए अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है.
गौरतलब है कि हेडली लश्कर-ए-तैय्यबा का एजेंट है और उससे शिकागों में एनआईए के
अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हेडली ने जाँच अधिकारियों के सामने खुलासा किया है कि इस काम में
मुंबई में बेकरी चलाने वाली एक महिला ने उसकी मदद की थी. हेडली ने ये भी बताया है
कि यह काम वो अकेले नहीं कर रहा था बल्कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के कई अन्य
एजेंट इस काम में लगे थे जो कि अभी भी भारत में मौजूद
हैं. हेडली ने बताया कि वो 2006-09 के बीच नौ बार भारत आया था और इस दौरान उसने
दिल्ली के साउथ ब्लॉक, नार्थ ब्लाक और सेना मुख्यालय की रेकी भी की थी.