माओवादी फरमान के बाद महीने भर के लिये बाजार बंद
माओवादी फरमान के बाद महीने भर के लिये बाजार बंद
जपला, झारखंड. 4 जुलाई 2010
झारखंड के नक्सल
प्रभावित पलामू जिले के हैदरनगर में सभी तरह की दुकानें इन दिनों बंद हैं और अनुमान
लगाया जा रहा है कि 29 जुलाई तक ये दुकानें बंद रहेगी. 29 जून को माओवादियों द्वारा
किये गये बंद के दौरान यहां की दुकानें खुली हुई थीं. इससे नाराज माओवादियों ने एक
महीने तक इलाके की 16 दुकानें बंद रखने का फरमान जारी किया है.
माओवादियों ने 29 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया था. लेकिन नक्सलियों के बंद का
विरोध करते हुए हैदरनगर इलाके का बाज़ार खुला रहा. इसके बाद अगले दिन माओवादियों ने
बाजार में पोस्टर चिपका कर ऐलान किया कि आने वाली 29 जुलाई तक इलाके की वे सभी 16
दुकानें बंद रखी जायें, जो 29 जून को खुली हुई थीं.
मोहम्मदगंज, कोसियारा, हैदरनगर समेत आसपास के सैकड़ों गांवों के लिये हैदरनगर ही
मुख्य बाजार है. माओवादी फरमान के बाद दुकान बंद होने से सैकड़ों गांवों के लोग अपने
रोजमर्रा की जरुरतों के लिये जपला का रुख कर रहे हैं.
कोसियारा के हेमजा गांव के एक किसान ने कहा कि आने वाले दिनों में बरसात शुरु हो
जायेगी लेकिन दुकान बंद होने से खेती का काम रुक सकता है. जपला में कीमतें बढ़ गई
हैं. इसी तरह इमलियाटीकर गांव के एक नौजवान का कहना था कि शादी के लिये एक-दो शुभ
मुहुर्त बचे हैं. ऐसे में हैदरनगर की दुकानों के बंद रहने से हम सब लोग परेशान हैं.
पुलिस-प्रशासन ने हैदरनगर के व्यवसायियों को समझा-बुझा कर दुकान खोलने के लिये कई
बार तैयार किया लेकिन माओवादी दहशत के कारण दुकानदार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.