कश्मीर के हालात पर चर्चा करने सर्वदलीय बैठक
कश्मीर के हालात पर चर्चा करने सर्वदलीय बैठक
श्रीनगर. 9 जुलाई 2010
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर विचार
विमर्श करने के लिए सोमवार 12 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अबदुल्ला ने यह
बैठक राज्य में कई दिनों से लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शनं और हिंसा के मद्देनज़र
बुलाई है. वे इस मसले पर सभी दलों की आम राय जानना चाहते हैं. इस बैठक से पहले
रविवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के भागीदार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों के
बीच भी एक बैठक होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सोपोर में दो युवकों के कथित रुप से अर्धसैनिक बलों की
गोली से मौत हो जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार ज़ारी है और जून
से अभी तक इसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को भी राज्य के कई इलाकों में
लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था और कुछ
इलाकों में शांति कायम करने के लिए सेना की टुकड़ियों ने फ्लैगमार्च भी किया था.
इधर विपक्ष की नेता महबूबा मुफ्ती ने भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर इस
मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.