फ्रांस में बुर्के के खिलाफ प्रस्ताव पारित
फ्रांस में बुर्के के खिलाफ प्रस्ताव पारित
पेरिस 14 जुलाई 2010
फ्रांस की संसद के निचले सदन ने बुरके पहनने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी
दे दी है. मंगलवार को सदन ने देश में सार्वजनिक स्थानों पर पूरे शरीर और चेहरे को
ढँकने वाला बुर्क़ा पहनने पर रोक लगाने संबंधी क़ानून को भारी बहुमत से मंज़ूरी दे
दी. अब यह बिल ऊपरी सदन यानी सीनेट में भेजा जाएगा. वैसे फ्रांस के ज्यादातर
नागरिकों बुर्के के विरोध में एकमत हैं जबकि मुस्लिम नागरिकों और मानवाधिकार
संगठनों ने इस फैसले का पुरज़ोर विरोध किया है.
इस मुद्दे पर फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि पूरे चेहरे तथा शरीर को ढँकने वाले
बुर्के़ महिलाओं के अधिकारों का हनन करते हैं और वे फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र
के प्रतिकूल हैं. मंगलवार को फ्रांसीसी संसद के निचले सदन में इस कानून के समर्थन
में 335 सांसदों ने मत दिया जबकि सिर्फ एक सांसद ने इसके विरोध में अपना मत पारित
किया. सत्तारूढ़ यूएमपी और न्यू सेंटर पार्टी ने बुर्के पर बैन के पक्ष में मतदान
किया. वहीं विपक्षी दल ज्यादातर सदस्य मतदान के दौरान गैरहाजिर रहे.
इसके बाद ये विधायक फ्रांस की सीनेट में भेजा जाएगा जिस पर सितंबर में फैसला होगा.
अगर सीनेट इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे देती है तो यह एक कानून बन जाएगा. इसके
बाद इस प्रस्ताव का विरोध फ्रांस की अदालतें कर सकती हैं और अगर ऐसा होता है तो
इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी.