बल प्रयोग नक्सलवाद का हल नहीं- नीतीश
बल प्रयोग नक्सलवाद का हल नहीं- नीतीश
पटना. 15 जुलाई 2010
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दुहराया है कि नक्सलवाद की समस्या का
निदान केवल बल प्रयोग से करना कठिन है और इसके लिए न्याय के साथ समेकित विकास को ही
आधार बनाना होगा. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद एक संवेदनशील मुद्दा है और राज्य और
केंद्र दोनों सरकारों को मिलकर इसका हल निकालना होगा.
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में नक्सल समस्या पर
संपन्न बैठक में भाग लेकर पटना लौटे नीतीश कुमार ने पटना लौटने पर कहा कि नक्सल
समस्या के समाधान के लिए समेकित विकास और सुरक्षा बलों को बेहतर करने में केंद्र
सरकार को दिल खोलकर बिहार जैसे राज्यों की मदद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय सुरक्षाबलों की मात्र 23 कंपनियां हैं, हमने
इसे बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है पर केंद्र द्वारा उनके अनुरोध पर अब तक कोई
सुनवाई नहीं हुई है. बिहार सरकार ने अपने स्तर पर सेना के सेवानिवृत्त
सैन्यकर्मियों को लेकर सैप का गठन किया है तथा इसे और बढ़ाने के लिए आयु सीमा में
ढील दी गई है.
नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलवाद से निपटने को लेकर अपनी राय से समय-समय पर वे
केंद्र को अवगत कराते रहे हैं पर उसी के आधार पर राज्य सरकार द्वारा प्रयास शुरू
किया गया है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित 67 पंचायतों में अपने
संसाधनों से 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को शुरू किया गया है, जिसके परिणाम
और अनुभव बहुत अच्छे रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास कार्य और
कल्याणकारी योजनाओं जिसमें सड़क, बिजली, स्कूल एवं अस्पताल की उपलब्धता और इंदिरा
आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन आदि कार्यक्रम शामिल हैं.